Online Registration for Admission

Online Registration for Admission

Please Read Carefully….
  • एडमिशन हेतु आवेदन फार्म में संक्षिप्त जानकारी चाही गयी है अतः सही सही जानकारी भरे एवं Admission For एवं Other Optional Facility की चाही गयी जानकारी भी सही सही भरे इसमें सत्र के दौरान परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा
  • बस Option की सुविधा दी जा रही है, अतः आवश्यकतानुसार ही बस चालकों एवं परिचालकों की व्यवस्था की जाती है। बसों की Seating Capacity व्यवस्था  RTO के नियमो के अंतर्गत मांग एवं पूर्ति के हिसाब से ही की जाती है।
  • IIT-JEE/NEET Exam & Preparation Classes (IX to XII) की लिमिटेड सीट्स उपलब्ध है, शेष अन्य सम्पूर्ण जानकारी Prospectus & Registration Form में सही सही भरे। इस सम्पूर्ण जानकारी के आधार पर Entrance टेस्ट लिया जायेगा एवं सिलेक्शन होने पर निर्धारित Fee/Charges ऑफिस कार्यालय में Cash / Swipe Card के माध्यम से जमा करने के पश्चात् Provisional Admission दिया जायेगा। Provisional Admission (Allow to Sit in Classes) के तत्पश्चात दिए गए दिशा निर्देशों और चाहे गए नियमानुसार आवश्यक documents स्कूल में Submit  (जमा) करने पर scholar allotment किया जायेगा।
  • IIT-JEE/NEET Exam & Preparation Classes (IX to XII) की लिमिटेड सीट्स उपलब्ध है, शेष अन्य सम्पूर्ण जानकारी Prospectus & Registration Form में सही सही भरे। इस सम्पूर्ण जानकारी के आधार पर Entrance टेस्ट लिया जायेगा एवं सिलेक्शन होने पर निर्धारित Fee/Charges ऑफिस कार्यालय में Cash / Swipe Card के माध्यम से जमा करने के पश्चात् Provisional Admission दिया जायेगा। Provisional Admission (Allow to Sit in Classes) के तत्पश्चात दिए गए दिशा निर्देशों और चाहे गए नियमानुसार आवश्यक documents स्कूल में Submit  (जमा) करने पर scholar allotment किया जायेगा।
  • Prospectus & Registration Fee एवं IIT-JEE/NEET की फीस जमा करने के पश्चात जो Enclosure लागू होंगे उनकी पूरी जानकारी दी जाएगी।
  • Class IX to XII School will reopen on 01st April 2024 and for Nursery to class 8th will be informed later on as per the directives of local administration.

for Online Registration please click here